Posts

Showing posts from November, 2020

Lucknow University will reopen on Dec 1st.

Image
   Lucknow University will reopen on Dec 1st. The government is yet to announce any guidelines for opening of  universities , but the institutions are busy planning and preparing their own standard operating procedures for resuming studies eg like odd even formula. Some institutions plan to ask students whether they want online or offline classes, while others are thinking of holding classes on alternate days besides chalking out rules to ensure social distancing. Lucknow University planning to offer both online & offline classes for the student. Thanks.

Centennial Foundation Day celebration of University of Lucknow

Image
नमस्‍कार! केन्‍द्रीय मंत्रीमण्‍डल में मेरे वरिष्‍ठ सहयोगी और लखनऊ के सांसद श्रीमान राजनाथ सिंह जी, उत्तर प्रदेश के मुख्‍मंत्री श्रीमान योगी आदित्‍यनाथ जी, उप मुख्‍यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी, यूपी सरकार के अन्य सभी मंत्रीगण, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आलोक कुमार राय जी, विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रगण, देवियों और सज्जनों, लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को सौ वर्ष पूरा होने पर हार्दिक शुभकामनाएं! सौ वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। इसके साथ अपार उपलब्धियों का एक जीता-जागता इतिहास जुड़ा हुआ है। मुझे खुशी है कि इन 100 वर्षों की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट, स्मारक सिक्के और कवर को जारी करने का अवसर मुझे मिला है। साथियों, मुझे बताया गया है कि बाहर गेट नंबर-1 के पास जो पीपल का पेड़ है, वो विश्वविद्यालय की 100 वर्ष की अविरत यात्रा का अहम साक्षी है। इस वृक्ष ने, यूनिवेर्सिटी के परिसर में देश और दुनिया के लिए अनेक प्रतिभाओं को अपने सामने बनते हुए, गढ़ते हुए देखा है। 100 साल की इस यात्रा में यहां से निकले व्यक्तित्व राष्ट

अब खुल जाएगा हमारा लखनऊ विश्वविद्यालय|

Image
दोस्तों काफी लंबे समय के इंतजार के बाद एक ऐसी न्यूज़ आई है जिसे आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे या आपके मन में इतना खुश होंगे कि शायद आप कभी उतना खुश नहीं होंगे जी हां दोस्तों मैं सही कह रहा हूं दोस्तों अब 27 तारीख से लखनऊ विश्वविद्यालय खोलने के लिए चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सही न्यूज़ है और जैसा कि आपको बता दूं सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन आया है उसमें यह कहा जा गया था कि कॉलेज जो होंगे वह 23 तारीख से खोले जाएंगे परंतु लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी समारोह मनाए जाने के उपलक्ष में अभी विश्वविद्यालय 27 तारीख से खुलने का आशा जताया जा रहा है शायद अब इससे बड़ी खुशी आपको नहीं होगी रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करते रहिए| धन्यवाद

आखिर कॉलेज कब खुलेंगे|

Image
दोस्तों कई दिन से मेरे फोन पर ऐसे कई सारे मैसेज आ रहे हैं कि कॉलेज कब खुलेगा तो दोस्तों मैं आपको क्लियर बता देना चाहता हूं अभी जो 5 नवंबर की गाइडलाइन यूजीसी के तरफ से आई है उसमें यह बताया जा रहा है कि कंटेनमेंट एरिया में अभी भी स्कूलों और कॉलेज को बंद रखें जाए दोस्तों के लिए यह सब न्यूज़ देखकर हमें तो यह लग रहा है कि अभी इस पर फैसला 30 नवंबर तक हमें ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी पड़ेगी क्योंकि वैसे भी अगर कॉलेज खुलता है तो अभी लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी 100 वर्ष पूरे होने पर Convocation मना रहा है जो 22 तारीख से शुरू होगा तो अभी जो भी होगा वह 30 नवंबर तक होगा बाकी कोई आपके मन में कोई भी सवाल हो  तो आप आप हमसे पूछ सकते हैं या ब्लॉक के नीचे कमेंट कर सकते हैं| हम वहां पर आपको Respond  करेंगे बिल्कुल परेशान ना हो करोना एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी कोई भी इलाज नहीं है तो दोस्तों मैं आपको बस इतना ही गाइड करना चाहता हूं कि कोविड-19 का पालन करें घर पर रहें खुश रहें मस्त रहें| धन्यवाद|