टैबलेट के लिए न कोई न शुल्क, न ही रजिस्ट्रेशन



 टैबलेट के लिए न कोई न शुल्क, न ही रजिस्ट्रेशन


लखनऊ विश्वविद्यालय ने सहयुक्त कॉलेजों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण के लिए सूचनाएं 15 नवंबर तक गूगल प्रोफार्मा पर उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें यह भी स्पष्ट किया है कि इसके लिए छात्रों का अलग से न तो कोई रजिस्ट्रेशन होना है न ही कोई शुल्क लिया जाना है। बता दें कि कई कॉलेज इसके लिए विद्यार्थियों से अलग से फॉर्म भरवा रहे थे व कुछ रजिस्ट्रेशन शुल्क भी ले रहे हैं।


रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से कॉलेजों को जारी निर्देश में कहा है कि यह योजना शैक्षिक सत्र 2021-22 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है। कॉलेजों को इसके लिए मास्टर डेटा तैयार करना है। साथ ही प्रत्येक कॉलेज की ओर से एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाएगा। कॉलेज शासन द्वारा निर्धारित गूगल लिंक पर समस्त जानकारी 15 नवंबर तक उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि लखनऊ के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली के सहयुक्त कॉलेज सिर्फ प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों का डेटा लविवि को भेजेंगे। बाकी दूसरे व तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों का डेटा छात्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को भेजेंगे। लखनऊ के कॉलेज सभी वर्ष के विद्यार्थियों का डेटा लविवि को भेजेंगे। कॉलेज मास्टर डेटा का डेटा 15 नवंबर तक दें।


15 तक जमा करें फीस


लविवि प्रशासन के अनुसार वर्ष 2021-22 में काफी विद्यार्थियों ने अपनी फीस नहीं जमा की है। इसके कारण वे वर्ष 2021-22 में पढ़ रहे विद्यार्थियों की श्रेणी में नहीं आते। ऐसे विद्यार्थियों को 15 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के अपनी सेमेस्टर फीस जमा करने का अवसर दिया जा रहा है। इसके बाद अगर कोई विद्यार्थी शुल्क नहीं जमा कर सकता तो टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण से वंचित हो सकते हैं। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि जो विद्यार्थी प्रमोट किए गए हैं उनको अपनी आईडी का प्रयोग कर यूडीआरसी पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।


Source:Amar Ujala 

Comments

Popular posts from this blog

(MCQ TOP 200) SELLING & ADVERTISING

(LU)SEM II B.COM Public finance - MCQs with answers

Solved Financial Accounting Printed Question Paper SOLUTION BCOM 2022