हम सबमे ऐसी कई Ambika छुपी हैं।

दो मिनट निकाल कर पढ़ लिजिए_
   ये लड़की बाल-विवाह की शिकार थी। 14 साल की उम्र में एक Police constable से इसकी शादी हुई। 18 साल की उम्र पर ये 2 बच्चों की माँ बन गयी थी।

एक दिन उसने अपने पति को अपने से बड़े officers को सलाम करते देखा और जिज्ञासावश उसने अपने पति से उनके बारे में पूछा। पति ने समझाया कि ये I.G, D.I.G , कम उम्र में UPSC पास करके IPS officer बने हैं।

"मुझे भी बनना है" .. उसने अपने पति से कहा। उसका पति दिल का अच्छा आदमी था, अपनी बीवी को गृहस्ती का गुलाम नही समझता था। उसने समझाया कि उसको matriculation, intermediate degree exams सब pass करने होंगे और फिर UPSC का exam देना होगा।

उसने सारे exam clear करे, फिर उसके पति ने उसको UPSC कोचिंग के लिए चेन्नई भेजा ये आश्वासन देकर की "बच्चों की चिंता मत करना और खूब मन लगाकर पढ़ाई करना"।

जब वो UPSC में 3 बार फैल हुई तो उसके पति ने उसको वापिस घर आने को कहा, उसने एक और कोशिश की विनती करि और पति मान गया।
उसने UPSC clear किया और उसको IPS मिला।
नाम N.Ambika, IPS, DCP, North Mumbai.
आज Ambika बहुतों केलिए एक स्वाभिमानी role model हैं। 

हम सबमे ऐसी कई Ambika छुपी हैं।और ऐसे कई अच्छे understanding पति हैं  जिनकी यहाँ तारीफ करना अति आवश्यक है आशा करती हूं इनसे प्रेरणा लेकर हम सब प्रोत्साहित हो सकें। 🙏🙏As

Comments

Popular posts from this blog

(MCQ TOP 200) SELLING & ADVERTISING

(LU)SEM II B.COM Public finance - MCQs with answers

Solved Question Paper and syllabus Rashtra Gaurav and Environmental Studies For lucknow University even Semester Exam