बिहार के ऋतुराज ने गूगल को हैक कर सिखाया सिक्योरिटी का 'पाठ', Google ने कहा Thanks
Meet this Bihar boy Rituraj Chaudhary who hack Google!
Rituraj Chaudhary, an engineering student from the Begusarai district in Bihar, is being appreciated by largest search engine Google after he helped them find a bug in the search engine.
He found a flaw in the famous search engine Google. After making the discovery, Rituraj sent this information to Google after which the tech giant also confirmed that same and admitted that the bug could have easily helped hackers take advantage.
Later, Google awarded Rituraj with the Google Hall of Fame Award and informed that his name will be included in the list of its researcher.
His bug hunting is currently in the phase of P-2. As soon as he reaches P-0, Google will reward him.
If Google does not remove such flaws, then many types of black hat hackers can hack its system and leak the necessary data. This can cause big loss to the company. In such a situation, Google or other companies themselves invite many bug hunters through ‘Bug Hunter Site’ to come forward and find mistakes and reward is also given by the company if the mistake is found.
Rituraj lives in Mungeli Ganj of Begusarai. He is currently pursuing his B.Tech second year from IIT Manipur. His father Rakesh Chaudhary is a jeweller.
बिहार के ऋतुराज ने गूगल को हैक कर सिखाया सिक्योरिटी का 'पाठ', Google ने कहा Thanks
बिहार का नाम सुनते ही एक अलग ही माहौल बन जाता है. बिहारी हर क्षेत्र में कमाल ही करते हैं. अभी हाल ही में बिहार के एक युवक ने कमाल कर दिया.
बिहार का नाम सुनते ही एक अलग ही माहौल बन जाता है. बिहारी हर क्षेत्र में कमाल ही करते हैं. अभी हाल ही में बिहार के एक युवक ने कमाल कर दिया. बिहार के बेगुसराय के रहने वाले ऋतुराज चौधरी ने गुगल को ही हैक कर दिया. जब ये ख़बर लोगों तक पहुंची तो लोग हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर यह ख़बर आग की तरह फैल गई है. ऋतुराज आईआईटी मणिपुर में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. वो वर्तमान में सेकंड ईयर में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने सर्च इंजन गूगल में खामी ढूंढ निकाली है. खामी निकालने के बाद गूगल को मेल करके पूरी जानकारी भी दी, फिर क्या, गूगल की पूरी टीम अलर्ट हो गए. आनन-फानन में मीटिंग हुई और ऋतुराज को टीम में शामिल कर लिया गया.
ऋतुराज बिहार के बहुत पिछड़े परिवेश से आते हैं, गूगल में खामियां निकाल कर गूगल को बड़ी मुसीबत से बचा लिया. सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.
इधर, बेटे की उपलब्धि पर पिता राकेश चौधरी ने कहा, " बेटे के इस सफलता से हम काफी खुश है. आगे वो और भी बेहतर करेगा जिससे देश को साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ने में मदद मिलेगी."
Comments