LU ऑफलाइन क्लास को लेकर 6 फरवरी को लिया जाएगा फैसला

 


लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी महाविद्यालयों में आफलाइन पढ़ाई जल्द शुरू होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में सभी शिक्षण स्थिति संस्थान 6 फरवरी तक बंद किए गये थे, लेकिन सोशल डिस्टेसिंग के साथ आफलाइन पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इस संबंध में 6 फरवरी को ही निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय कोविड महामहारी के चलते संस्थानों में आफलाइन पढ़ाई पर रोक थी, लेकिन अब तैयारी की जा रही है कि पढ़ाई शुरू की जाये नहीं तो पाठ्यक्रम पूरा करा पाना मुश्किल होगा

बता दें कि उच्च शिक्षण संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये थे, लेकिन अधिकांश संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई के संशाधन नहीं हैं। ऐसे में शिक्षकों का भी कहना है कि आफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाए। इसका छात्रों को अधिक लाभ मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

(MCQ TOP 200) SELLING & ADVERTISING

(LU)SEM II B.COM Public finance - MCQs with answers

Solved Financial Accounting Printed Question Paper SOLUTION BCOM 2022